प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

रायफल क्लब के सामने की नारेबाजी, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
वाराणसी (रणभेरी): प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ वाराणसी जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी रायफल क्लब सभागार के सामने प्रदर्शन कर रही है। यह प्रदर्शन स्कूलों में फीस वृद्धि, कॉपी किताब के लिए एक दूकान का तय करना और मनमानी साल भर फीस वसूलने के विरोध में हो रहा।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। वाराणसी में प्रधानमंत्री करोड़ों की सौगात लेकर पहुंच चुके हैं। इधर कांग्रेस पार्टी ने शहर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में प्रदर्शन किया। रायफल क्लब सभागार, कलेक्ट्रेट, वाराणसी में महानगर कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ताओं और आम नागरिक पहुंचे थे।