Varanasi : रेलवे स्टेशन पर वन्य जीव तस्करी का भंडाफोड़, ट्रेन की बोगी में 6 बैग में भरे मिले 60 जीवित कछुए

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी वन्य जीव तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। रेलवे स्टेशन की जीआरपी और आरपीएफ के सघन तलाशी अभियान में ट्रेन संख्या 13010 देहरादून-हावड़ा की एक बोगी में प्रतिबंधित कछुआ मिला है। 2 पिट्ठू बैग और झोले में बंद 60 प्रतिबंधित कछुए पुलिस ने बरामद किए हैं। इन बैग को लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा। फिलहाल जीआरपी पुलिस पकड़े गए कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान कोई अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है।
यह कार्रवाई ADG रेलवे श्री प्रकाश डी, DIG प्रयागराज श्री राहुल राज, SP रेलवे प्रयागराज श्री अभिषेक यादव और DSP रेलवे वाराणसी श्री कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जीआरपी कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह और आरपीएफ पोस्ट वाराणसी प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव, CIB की टीम के साथ प्लेटफार्म संख्या 08/09 पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में लगे थे। उसी दौरान पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13010) के पहुंचते ही कोच संख्या NE-205157/सी में गहन तलाशी शुरू की गई। इस दौरान एक बोगी के अंदर 6 बैग और झोले मिला जिसमें प्रतिबंधित कछुआ बरामद किया गया है। कछुए किसके हैं ये बात सामने नहीं आई है।
कोतवाली निरीक्षक ने बताया - सभी कछुआ दुर्लभ प्रजाति की है। ऐसे में वन विभाग के निरीक्षक को बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार सभी कछुए ज़िंदा हैं। अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।