दबोचा गया जाली नोटों का तस्कर

दबोचा गया जाली नोटों का तस्कर

यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, एक लाख की फेक करेंसी बरामद

वाराणसी (रणभेरी): यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब प्रयागराज से जाली नोट तस्कर गैंग के सक्रीय सदस्य को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया इंटर स्टेट जाली नोट तस्कर गैंग के शातिर सदस्य दीपक मंडल 25 हजार का इनामिया भी है। उसके पास से एक लाख रुपये की फेक करेंसी भी बरामद हुई। शातिर दीपक प्रयागराज के शाहगंज धाना क्षेत्र में बरामद इन जाली नोटों की सप्लाई देने आया था। जाली नोट तस्करी की लगातार मिल रही सूचना पर यूपी एटीएस की वाराणसी फील्ड यूनिट ने मंगलवार को प्रयागराज में छापेमारी कर एफआईसीएन गैंग के सक्रीय सदस्य दीपक मंडल निवासी जोयनपुर, मालदा को गिरफ्तार किया।

एटीएस की टीम के मुताबिक अभियुक्त दीपक मंडल और इसका गैंग पाकिस्तान में छपे व भारत-बांग्लादेश बार्डर से सटे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से तस्करी कर भारत के अलग-अलग राज्यों में जाली नोट पहुंचाने का कार्य करने में शामिल रहे हैं। 26 साल के दीपक पर प्रयागराज के अलग-अलग थानों में इसके पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।अधिकारियों ने बताया कि बरामद इंडियन फेक करेंसी को बड़ी ही चालाकी से उसे असली नोट दिखने के लिए उस पर वाटर मार्क और आरबीआई की पट्टी लगाकर चलन में लाया जाता था। गिरफ्तार दीपक मंडल पर प्रयागराज के कीडगंज थाने में धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद एक्ट व धारा 489ए/489बी तथा थाना शिवकुटी में धारा 420, 489, 489 बी, 489सी के तहत मुकदमा दर्ज हैं। इसके अलावा यह 92/22 में वांछित था।