बीएचयू के दो छात्र किए गए निलंबित, परिसर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलसचिव (शिक्षण) के अनुसार चार जनवरी को हुई घटना के संदर्भ में विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति की अनुशंसाओं के आलोक में कुलपति के आदेशा पर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र रितिक कुमार मिश्रा व आदित्य ओझा (शास्त्री ऑनर्स) को विश्वविद्यालय से निलंबित किया गया है। यह आदेश इन विद्यार्थियों के न्यायालय द्वारा दोषमुक्त होने अथवा पुलिस की जांच में आरोप मुक्त होने पर विश्वविद्यालय द्वारा आदेश वापस लिए जाने तक प्रभावी रहेगा। इन दोनों विद्यार्थियों का बिना कुलसचिव की लिखित अनुमति के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश अंतरिम है और अंतिम निर्णय जांच के बाद लिया जाएगा।