Varanasi: बीएचयू कैंपस में हॉर्न बजाने वालों की अब खैर नहीं..., तीन सवारी बैन
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में पठन-पाठन का वातावरण बनाए रखने के लिए बीएचयू प्रशासन ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर सतर्क हो गया है। बीएचयू परिसर में हार्न बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं वाहन चालकों को वाहन की रफ्तार अधिकतम 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही रखनी होगी। बाइक पर तीन सवारी चलने वालों पर कार्रवाई तय है। चीफ प्राक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह की ओर से कैंपस में इसके बाबत नोटिस जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह कोई नया नियम नहीं है। यह यातायात का ही नियम है। बीएचयू कैंपस में रहने वाले लोगों की जिंदगी को और बेहतर बनाया जाए, इसी उद्देश्य से इन नियमों का पालन कराया जा रहा है। हास्पिटल, विद्यालय के पास हार्न न बजाना, दो पहिया पर तीन सवारी बैठकर न चलना, गाड़ी की रफ्तार धीमी रखना, यह सब यातायात विभाग के ही नियम हैं। नोटिस के बाद बीएचयू के सुरक्षाकर्मी लोगों को जागरूक करते दिखे। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि इस नए नियम का पालन 1 दिन में नहीं होगा, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में कैंपस में बदलाव जरूर होगा। जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर युवा बाइक में तेज हार्न लगवाकर चलते हैं। वहीं तेज रफ्तार में स्टंट करते हैं। इससे विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे लोगों व छात्रों को असुविधा होती है। वहीं दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है।