varanasi: सिगरा स्थित IP माॅल के सामने हिंदू जागरण मंच ने किया 'पठान' का विरोध

varanasi: सिगरा स्थित IP माॅल के सामने हिंदू जागरण मंच ने किया 'पठान' का विरोध

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में शाहरुख खान की फिल्म के खिलाफ रविवार को थिएटर्स के बाहर एक बार फिर से हिंदू जागरण मंच ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने सिगरा स्थित आईपी मॉल के सामने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिनेता और निदेशक के विरोध में नारेबाजी की। हंगामे की सूचना के बाद आईपी मॉल के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखने जा रहे लोगों को भी रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई। इधर, मॉल के गेट पर प्रदर्शन के कारण कई युवक और युवतियां रेलिंग फांद कर मॉल में जाते दिखे। साथ ही एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम का जयघोष कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि हम इस धार्मिक नगरी में यह फिल्म नहीं चलने देंगे। यह फिल्म वैसे भी फ्लॉप होने के कगार पर है और निवेशकों का पैसा डूब गया।

हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने कहा कि किसी व्यक्ति का विरोध नहीं किया जा रहा है। फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य हैं। इसके जरिए हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और संस्कृति को खराब करने की कोशिश की गई है। जनता सब जानती है। हाल देखिए कि सिनेमा हॉल बिल्कुल खाली है। हमारा विरोध जारी रहेगा। दरअसल पठान फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माताओं को और कलाकारों को इसका विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पूरा विवाद फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए कपड़ों को लेकर है।फिल्म रिलीज तारीख पर बीते बुधवार को भी सिगरा आईपी मॉल के बाहर हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता विरोध जताने पहुंचे थे। मॉल के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर भी फाड़ डाले थे।  एहतियातन सिगरा, छावनी क्षेत्र और भेलूपुर और लक्सा के मल्टीप्लेक्स में पुलिस फोर्स दोपहर से लेकर रात तक मुस्तैद रही थी।