योगी से मिलने पहुंची महिला, पुलिस ने रोका
वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहले वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान दौरान एक महिला अपनी समस्या लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पुहुंची, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को सीएम से मिलने से रोक दिया। एसीपी ज्ञान प्रकाश ने महिला की समस्या जानी और इसका ज्ञापन लेकर उसे सीएम योगी तक पहुंचाने का आश्ववासन देकर वापस भेज दिया। सीएम से मिलने पहुंची महिला लकी उपाध्याय ने बताया कि वे टीजीटी-पीजीटी 2021 वेटिंग परीक्षा की परीक्षार्थी है, जो वर्तमान में बेरोजगार है।
महिला ने बताया कि हमारी मांग है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग का तीन नियम है जो वेटिंग परीक्षार्थियों की नियुक्ति है वह डीआईओएस के माध्यम से होती है, लेकिन हम लोग चाहते है कि यह नियुक्ति डीआईओएस के माध्यम से ना होकर शिक्षा निदेशायलय के माध्यम से की जाए। क्योंकि 2013-14 का वेटिंग लिस्ट काउंसलिंग के माध्यम से क्लियर हुआ था। महिला ने आगे बताया कि अभी हम लोग यही चाहते है कि 2021 टाजीटी-पीजीटी और 2016 ये भी काउंसिंग के माध्यम से हो। जिससे हम विद्यार्थियों को आसानी हो। वरर्तमान प्रक्रिया ये है कि अगर बीस जिले में सीटे खाली है तो हमें उन बीसों जिलों में चक्कर काटना पड़ता है, डीआईओएस के यहां दौड़ना होता है। इससे हम महिला परीक्षार्थियों को समस्या होती है। तो हमारी मांगे यही है कि काउंसलिंग की प्रकिया शुरू की जाए जिससे एक जगह बुलाकर शिक्षा निदेशालय हम लोगों की काउंसलिंग करें। महिला ने बताया कि आज हमलोग अपनी इन्ही मांगो को लेकर मुख्यमंत्री योगी जी से मिलने आए थे, लेकिन हमारे प्रोटोकॉल में ना होने के कारण हमें अनुमति नहीं मिल पाई। यहां उपस्थित एसीपी साहब ने हमारा ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि आपका ज्ञापन हम सीएम तक पहुँचवा देंगे।