बीएचयू के छात्र ने फंदे पर झूलकर दी जान, कमरे में लटका मिला शव, MA फर्स्ट ईयर का था स्टूडेंट

वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को नसीरपुर इलाके के किराए के मकान में उसका शव पंखे से लटकता मिला। मृतक की पहचान विधान विश्वकर्मा (22) निवासी सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह बीएचयू से पढ़ाई कर रहा था।
छात्र के पिता ने सुबह बेटे को फोन किया था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। दोपहर बाद बार-बार कॉल करने पर भी जवाब न मिलने पर उन्होंने बेटे के दोस्त को कमरे पर भेजा। दोस्त ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मकान मालिक की मदद से करीब 10 मिनट तक कोशिश करने के बाद शाम 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई।
चितईपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा गया कि विधान का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा है। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने मृतक का मोबाइल, लैपटॉप और कमरे में मौजूद अन्य सामान कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और अंगुलियों के निशान भी लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छात्र की मौत से बीएचयू परिसर में साथियों में शोक की लहर है।