UP Election 2022: बसपा ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मायावती ने दिया नारा "हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है"

UP Election 2022: बसपा ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मायावती ने दिया नारा "हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है"

(रणभेरी): बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने शनिवार को दूसरे चरण की 55 में से 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को नया नारा भी दिया। कहा- हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है। बचे हुए 4 उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि बसपा कार्यकर्ता पार्टी को 2007 की तरह सत्ता में लाने में पूरी क्षमता से कार्य करेगा। मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोरोना के विकट समय में भी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे। इससे पहले 15 जनवरी को मायावती ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। हालांकि मायावती ने ये नहीं बताया कि इस बार चुनाव में बसपा किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।