UP College Protest: रात में रैंगिंग करते पकड़े गए थे छात्र
वाराणसी (रणभेरी): उदय प्रताप इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के छात्र कैंपस और विभागों के गेट बंद कर कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि प्रिंसिपल को पद से हटाया जाए। आरोप लगाया कि क्लासरूम से लेकर हॉस्टल रूम तक प्रिसिंपल ने समस्याएं खड़ी कर दीं हैं। छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसलिए, प्रबंध समिति के सचिव से गुजारिश है कि उन्हें तत्काल पद से बेदखल किया जाए।
सूचना मिली है कि देर रात में प्रिंसिपल ने हॉस्टलों की गहन चेकिंग की थी। इस दौरान पढ़ाई से इतर कामों और रैंगिग में शामिल कुछ छात्रों पर कार्रवाई हुई। इसी को देखते हुए आज कुछ छात्र धरने पर बैठ गए हैं। इंटर कॉलेज के छात्रों की सपोर्ट में यूपी डिग्री कॉलेज के छात्र नेता भी पहुंच गए हैं। यूपी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हॉस्टल में मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान कुछ सीनियर छात्र नए जूनियर्स की रैगिंग करते पकड़े गए थे। हाॅस्टल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हॉस्टल में रहना है तो सलीके से नहीं जो गैर-विधिक काम करने पर ऐसे ही एक्शन लिया जाएगा।