नीट परीक्षा में कैटजी के छात्रों का जलवा

नीट परीक्षा में कैटजी के छात्रों का जलवा

वाराणसी (रणभेरी)। मंगलवार देर रात घोषित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2024 में कैटजी कोचिंग संस्थान, महमूरगंज, वाराणसी से कुल 19 विद्यार्थिओं ने 650 से ज्यादा अंक अर्जित कर संस्थान का गौरव बढाया है। कैटजी की रौशनी राय ने 720 में से 700 मार्क्स पा कर जनरल केटेगरी में 2121 आल इंडिया रैंक पायी है। संस्थान अपने विद्यार्थिओं के इतने उम्दा प्रदर्शन से काफी उत्साहित है। संस्थान से 650 से ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थियों में रौशनी राय (700), विवेक पटेल (695), संजय कुमार गुप्ता (690), दीपक कुमार (687), खुशी (680), वैभव राज जयसवाल (680), गीता गुप्ता (679), आशीष कुमार पाल (675), अहद परवेज खान (675), शैलेश पटेल (670), दुर्गेश कुशवाह (669), शिवानी कुमारी (669), इतरत फहीन (664), रोहित कुमार गिरि (661), अनिल कुमार (660), विशाल यादव (659), अभिषेक कुमार पटेल (655), शुभेन्द्र त्रिपाठी (651) और आशुतोष विश्वकर्मा (651) शामिल है।
कैटजी नीट बैच के अन्य बच्चों ने भी काफी सम्मानजनक प्रदर्शन किया है। कैटजी के प्रबंधक ने बताया कि टारगेट का नया बैच 12 जून से शुरू हो रहा है। टारगेट बैच में बोर्ड परसेंटेज, नीट परीक्षा के मार्क्स और जे.ई.ई के परसेंटाइल और रैंक के हिसाब से फीस पर भारी छुट का प्रावधान है।