UP: पिता-चाचा-बुआ की हत्या कर सुबह दूसरी बुआ से बोला आरोपी- तीनों को मार दिया, अंतिम संस्कार कर लो

UP: पिता-चाचा-बुआ की हत्या कर सुबह दूसरी बुआ से बोला आरोपी- तीनों को मार दिया, अंतिम संस्कार कर लो

(रणभेरी): बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में मंगलवार देर रात एक युवक ने पिता, चाचा और बुआ की डांट से नाराज होकर एक साथ सोते समय तीनों की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। तीनों को मारने के बाद युवक ने सभी शवों को 1 कमरे में बंद कर दिया। साथ ही उनके ऊपर रजाई डाल दी। उसके बाद खुद दूसरे कमरे में जाकर सो गया। सुबह युवक ने घर से 35 किलोमीटर दूर जाकर अपनी बड़ी बुआ को पूरी घटना की जानकारी दी। साथ ही कहा कि मैंने तीनों की हत्या कर दी है, जाकर उनका अंतिम संस्कार कर लो। युवक की बात सुनकर बुआ अपने पति के साथ मौके पर पहुंची। जहां उनको सभी के शव एक कमरे में बंद मिले। बुआ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पर छपरौली, बड़ौत सहित अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उधर, तीन हत्याओं से परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मृतक ऋषिपाल(58) व श्रीपाल (60) पुत्रगण कालू व उनकी बहन वीरमति (62) साल शबगा गांव के रहने वाले थे। मंगलवार की देर रात सभी घर पर ही थे। इसी दौरान ऋषिपाल का बेटा अंजल उर्फ मालू कुमार शराब के नशे में करीब 1:00 बजे घर पहुंचा, जहां पर शराब पीने को लेकर उसकी अपने पिता व चाचा श्रीपाल से कहासुनी हो गई।कहासुनी बढ़ती देख युवक की बुआ वीरमति ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत कराया। लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी मालू ने तीनों की बारी-बारी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और तीनों के शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर ऊपर से रिजाई ओढ़ा दी। बुधवार की सुबह हत्यारोपी सिरसली गांव में अपनी बुआ सरोज के घर पहुंचा और वहां पर जाकर पिता चाचा और बुआ की हत्या की जानकारी दी। उसने कहा कि मैंने तीनों की हत्या कर दी है, अब जाकर उनका अंतिम संस्कार कर लो। पहले तो बुआ को यकीन नहीं हुआ लेकिन अंजल के हाव भाव देख उसे शक हुआ तो वह दौड़कर पास के ही शबगा गांव पहुंची। बुआ सरोज शबगा गांव में अंजल के घर पहुंची तो कमरे में तीन के शव को देख उसके होश उड़ गए। बाद में सरोज ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव कब्जे में ले लिए। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।