BHU में यूजी में दाखिले के लिए तीन दिन का मौका, जुलाई में होगी परेश परीक्षा

BHU में यूजी में दाखिले के लिए तीन दिन का मौका, जुलाई में होगी परेश परीक्षा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यूजी में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों को छह मई रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन का मौका है। बीएचयू समेत देश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा इस बार एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराई जा रही है।कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत भी प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

बीएचयू में दाखिले के लिए छह अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है।  बीए, बीएससी, बीकॉम सहित स्नातक स्तर के अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में देश के विभिन्न जगहों से अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। अब जबकि छह मई ही आवेदन की अंतिम तिथि है, ऐसे में अभ्यर्थियों के पास केवल तीन दिन का ही समय है।  जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह से प्रवेश परीक्षा कराई जा सकती है। दो स्लॉट में होने वाली परीक्षा का पहला स्लॉट सुबह 9 से 12.15 बजे तक यानी 3.15 घंटे का होगा जबकि दूसरे स्लॉट में शाम 3 बजे से 6.45 बजे तक यानी 3.45 घंटे की परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा की तैयारियां भी चल रही हैं। एनटीए की ओर से यूपी के अलावा देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।