महाशिवरात्रि पर दूल्हे की तरह हुआ बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार, हर-हर महादेव के नारों से गुंजा काशी

महाशिवरात्रि पर दूल्हे की तरह हुआ बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार, हर-हर महादेव के नारों से गुंजा काशी

वाराणसी (रणभेरी): महाशिवरात्रि के इस मौके पर काशी की गलियों में आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है, और हर तरफ हर-हर महादेव के नारों से पूरा शहर गुंजायमान है। 45 दिनों में 4.32 करोड़ लोग वाराणसी पहुंचे। महाशिवरात्रि पर 7 शैव अखाड़ों के साधु-संत गदा, तलवारें लहराते हुए निकले। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। भक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। शिव बारात निकली। हर दिन औसतन 5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। मंदिर के 5km के दायरे में भक्तों की लाइनें रहीं। पिछले 24 घंटे में 25 लाख भक्त काशी पहुंचे।

महाशिवरात्रि के मौके पर दशकों से चली आ रही परंपरा की शुरुआत भी हुयी। बाबा विश्वनाथ का दूल्हे की तरह श्रृंगार किया गया। इसके बाद सभी अखाड़ों के नागा साधुओं ने ढोल- नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली। महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों दर्शन- पूजन शुरू है। वहीं आज गुरुवार को तृतीय और चतुर्थ प्रहर की आरती और बाबा का शृंगार किया गया।