वाराणसी के सिन्धोरा में नाबालिग की पिटाई, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सिन्धोरा क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां सविता देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, सविता देवी का बेटा सत्यम राजभर 31 अगस्त को अपने खेत में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान गांव के ही संजय मौर्या और गोविन्द मौर्या वहां पहुंचे और सत्यम पर चोरी का शक जताया। आरोप है कि दोनों युवक बच्चे को अपने घर ले गए और वहां उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे को लात-घूंसों और ईंट से पीटा। जब सविता देवी बेटे को बचाने पहुंचीं तो आरोपियों ने दरवाजा बंद कर दिया और मारपीट जारी रखी। बाद में ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर बच्चे को छोड़ा गया। इस दौरान आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट में सत्यम को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता की मां ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं बी 115(2), बी 127(2), बी 352, बी 351(2) और बी 125(5) के तहत दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।