देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हुई, PM मोदी ने जारी किए आंकड़े, बोले- यह गर्व की बात

 देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हुई, PM मोदी ने जारी किए आंकड़े, बोले- यह गर्व की बात

(रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के मैसूर पहुंचे। जहां उन्होंने टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे और खुली जीप में घूमे। इस दौरान वे नए लुक में दिखे। पीएम मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। साथ वे देश में बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए, देश में बाघों की संख्या को लेकर खुशखबरी मिली है। बाघों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 167 हो गया है। बाघों के आंकड़े जारी करते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में 4 साल में 200 बाघों की संख्या बढ़ी है। बता दें कि पहले यह आंकड़ा 2967 का था।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी एक बेहत महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है, बल्कि उसे फलनेफूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है। उन्होंने कहा जब अनेक टाइगर रिजर्व देशों में उनकी आबादी स्थिर है या आबादी घट रही है तो फिर भारत में तेजी से बढ़ क्यों रही है? इसका उत्तर है भारत की परंपरा, भारत की संस्कृति और भारत के समाज में बायो डायवर्सिटी को लेकर, पर्यावरण को लेकर हमारा स्वाभाविक आग्रह।