देर रात पार्टी से लौट रहे युवक को बाइक लूट के दौरान बदमाशों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी रिंग रोड नियर हरिहरपुर चौराहे के पास रविवार देर रात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली। गोली लगने से घायल युवक की हालत गंभीर है। उसे मलदहिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। युवक का नाम अनिल कुमार पटेल (32) वह चोलापुर थाना क्षेत्र के डीहवा चंदापुर का रहने वाला निवासी है। अनिल अपने मित्र शैलेश के साथ राजातालाब अपने मामा के यहां एनिवर्सरी पार्टी में गया था।
देर रात दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। चांदमारी रिंग रोड नियर हरिहरपुर चौराहे के समीप बैर के बगीचे के पास बदमाशों ने गोली चलाई। गोली लगते ही अनिल कुमार सड़क पर गिरा। बाइक पर साथ बैठे उसके दोस्त शैलेश ने भागकर जान बचाई। बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। सीएनजी पंप के पास पहुंचने पर उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शैलेश के मुताबिक, बदमाशों की संख्या तीन थी।अनिल को सीने के बाएं साइड में गोली लगी है। शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड के समीप आए दिन चोरी हत्या लूट की घटनाएं हो रही हैं। अपराध को रोकने में शिवपुर पुलिस नाकाम रहती है।