वाराणसी में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

वाराणसी में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोईठहा रिंग रोड के किनारे पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार रिंग रोड के किनारे रहने वाले लोग जब किनारे खाली जमीन की तरफ से गुजरे तो सहजन के पेड़ से युवक रस्सी के सहारे लटका मिला। उसकी उम्र लगभग 40 से 45 के बीच थी। मृतक के शरीर पर नीले रंग की पैंट और आसमानी शर्ट थी। शव जमीन से लगभग दो फीट ऊपर लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।