ज्ञानवापी मामले के पक्षकार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
(रणभेरी) वाराणसी। यूपी कॉलेज स्थित मजार-मस्जिद में नमाज के नाम पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में ज्ञानवापी मामले के पक्षकार अलावल, लोहता निवासी मुख्तार अहमद सहित चार आरोपियों को शुक्रवार को शिवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीन अन्य आरोपियों की पहचान चुप्पेपुर, गिलट बाजार निवासी सगे भाई अफरोज खान, आदिल खान व फिरोज खान के रूप में हुई है। यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर बृहस्पतिवार को शिवपुर थाने में दो नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार और मस्जिद में नमाज के नाम पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विवादित बयानबाजी का यू-ट्यूब लिंक भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। आरोपियों में अलावल, लोहता का मुख्तार अहमद और भोजूबीर का गुलाम रसूल व 10 अज्ञात शामिल हैं।