वाराणसी में चाइनीज मांझे से अधिवक्ता का गला कटा, जख्मी हालत में खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे हॉस्पिटल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में चौकाघाट फ्लाईओवर पर रविवार देर शाम एडवोकेट का गला चाइनीज मांझे से कट गया। मंडलीय चिकित्सालय में उनका इलाज हुआ। जहां उनके गले में 4 टांके लगे हैं। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी अधिवक्ता कैलाश नाथ सेठ दारानगर स्थित अपने घर से बाइक से खजुरी जा रहे थे।
अधिवक्ता ने बताया कि चौकाघाट फ्लाईओवर पर पहुंचने पर उनका गला चीनी मांझा की चपेट में आकर कट गया। चीनी मांझा से बचने के चक्कर में उनके दाएं हाथ की अंगुली भी कट गई। दर्द से कराहते हुए वह मंडलीय अस्पताल गए। डॉक्टर ने उनके गले और अंगुली में टांका लगाया। इसके बाद दवा लेकर वह किसी तरह से घर पहुंचे। उधर, इसे लेकर बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जिला पुलिस और प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण चीनी मांझा बिक रहा है। जल्द ही इसकी बिक्री के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की जाएगी।