बीएचयू में एलबीएस हॉस्टल के छात्रों ने शुरू किया धरना-प्रर्दशन, प्रशासनिक संरक्षक को हटाने की मांग
वाराणसी (रणभेरी): बृहस्पतिवार की देर शाम को बवाल के बाद अब काशी हिंदू विश्वविद्यालयस्थित लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास (एलबीएस हॉस्टल) के छात्रों ने शुक्रवार सुबह वार्डन के निलंबन एवं अन्य मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। बिड़ला चौराहे के पास में स्थित एलबीएस छात्रावास के छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का आरोप है कि एलबीएस हॉस्टल के वार्डन आए दिन छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। वो मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। साथ ही आए दिन कहते है कि तुमलोग को कट्टा और गांजा रख कर फंसा देंगे।
इतना ही नहीं हॉस्टल के आवंटन में जानबूझकर देरी करते हैं। एलबीएस हॉस्टल के गेट पर धरनारत छात्रों ने कहा कि तत्काल वार्डन अनिल सिंह को पदमुक्त किया जाए। छात्रावास के अधिकतर वाटर कूलर खराब है उसे जल्द ठीक कराया जाए। सुचारू रूप से कैंटीन चलाई जाए। छात्रावास के अंदर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाए। छात्र कल्याण केंद्र से छात्रों के लिए खेल सामग्री मंगाई जाए। साथ ही छात्रावास के कॉमन रूम में पुनः टीवी लगाई जाए। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में ज्यादातर वाटर कूलर खराब हैं। उनकी मरम्मत कराई जाए। सुचारु रूप से कैंटीन चलाने की व्यवस्था हो। हॉस्टल के अंदर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाए। इस ज्ञापन पर हॉस्टल में रहने वाले 79 छात्रों हे हस्ताक्षर भी थे।