BHU ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ग्रेजुएट कोर्सेज के छात्रों को राहत
वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, BHU में ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की काउंसिलिंग पोर्टल http://bhuonline.in/ पर अब 8 अक्टूबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 3 अक्टूबर तक ही थी। जो उम्मीदवार BHU से ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आज ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद किसी भी माध्यम से एडमिशन का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद BHU में काउंसिलिंग संबंधी तैयारी चल रही है। यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसिलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। 3 अक्टूबर तक सवा लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।BHU के परीक्षा नियंता प्रो. एसके उपाध्याय ने बताया कि स्टूडेंट्स अब 8 अक्टूबर तक काउंसिलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। NTA द्वारा प्राप्त डेटा अपडेट करने के लिए काउंसिलिंग पोर्टल 4 और 5 अक्टूबर को प्रिफरेंस एंट्री के लिए बंद रहेगा।स्टूडेंट्स 6 से 9 अक्टूबर तक पोर्टल पर प्रिफरेंस एंट्री भर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सूचित किया जाता है कि वे समय-समय पर अपने ई-मेल और BHU के प्रवेश परीक्षा पोर्टल http://bhuonline.in/ को चेक करते रहें।