रेल यात्रियों पर महंगाई की मार, 26 दिसंबर से बढ़ा टिकट किराया
वाराणसी (रणभेरी): भारतीय रेलवे ने आम यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए लंबी दूरी की रेल यात्रा को महंगा करने का फैसला किया है। रेलवे की ओर से रेल टिकट किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है, जो 26 दिसंबर से प्रभावी होगी। इस फैसले से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है।
हालांकि रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि किराए में की गई बढ़ोतरी का असर सभी यात्रियों पर समान रूप से नहीं पड़ेगा। खासतौर पर छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों और रोजाना अप-डाउन करने वालों को इससे राहत दी गई है। उपनगरीय ट्रेनों और कम दूरी के सफर पर टिकट दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों पर लागू होगा। बढ़ती परिचालन लागत, ईंधन के दाम और यात्री सुविधाओं में सुधार को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। रेलवे का कहना है कि अतिरिक्त आय का उपयोग ट्रेनों की समयबद्धता, सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा।
वहीं, किराया बढ़ोतरी की खबर सामने आते ही यात्रियों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लंबी दूरी के यात्रियों का कहना है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर यह फैसला अतिरिक्त बोझ डालेगा, जबकि रोजाना सफर करने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
कुल मिलाकर, 26 दिसंबर से लंबी दूरी का रेल सफर यात्रियों की जेब पर थोड़ा भारी पड़ेगा, जबकि छोटी दूरी और दैनिक यात्रियों को इस फैसले से फिलहाल राहत मिली है।











