गाजीपुर में वर्चस्व की जंग बनी खूनी, युवक की बेरहमी से हत्या, पोखरे से मिला शव
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में वर्चस्व की लड़ाई ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। गहमर कोतवाली क्षेत्र के खेलूराय पट्टी में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में 23 वर्षीय युवक विक्की सिंह की नृशंस हत्या कर दी गई। पोखरे से शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि शव की हालत देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स सिहर उठा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह को हमलावरों ने पहले बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसका सिर दीवार और लोहे के गेट से बार-बार पटका गया, जिसके निशान घटनास्थल पर साफ नजर आए। आरोपियों ने इसके बाद कनपटी के पास तमंचा सटाकर गोली मार दी। इतना ही नहीं, धारदार हथियार से वार कर एक हाथ काट दिया गया और चेहरे व गर्दन पर कई घाव किए गए। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर पूरब पोखरे में फेंक दिया गया।
बताया जा रहा है कि विक्की के साथ मौजूद उसके साथी अंकित सिंह और सौरभ सिंह की भी जमकर पिटाई की गई। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि उनकी भी हत्या कर दी गई है। पुलिस दोनों लापता युवकों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

भोर में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। एसओजी ने हमलावर पक्ष के एक आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की, जिसके बाद पोखरे में तलाश अभियान चलाया गया और विक्की का शव बरामद किया गया। हालांकि, अंकित और सौरभ का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, यह वारदात करीब तीन माह पुरानी रंजिश का नतीजा है। 27 सितंबर की शाम बुढ़वा महादेव मंदिर के पास दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई थी। उस समय दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस मान रही है कि उसी विवाद की कड़ी में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।











