सोने से चमक रहा बाबा विश्वनाथ का मंदिर, स्वर्णिम आभा के बीच भक्त करेंगे दर्शन
वाराणसी (रणभेरी): स्वर्णिम शिखर वाले काशीपुराधिपति के मंदिर का गर्भगृह भी अब स्वर्णिम आभा से दमकने लगा है। मंदिर के अंदर की पूरी दीवारों पर सोने के पत्तर चढ़ा दिए गए हैं। महाशिवरात्रि से पहले जो कार्य शेष है, उनको पूरा करा दिया जाएगा। शिवभक्त बाबा के गर्भगृह की स्वर्णिम आभा में शिव और शक्ति के एक साथ दर्शन कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भगृह को 120 किलो सोने से स्वर्णमंडित कराने का काम लगभग पूरा हो चुका है। दक्षिण भारत के दानदाताओं के सहयोग से आने वाले समय में बाबा का संपूर्ण मंदिर स्वर्णिम आभा से दमकेगा। महाशिवरात्रि पर भक्तों को बाबा के स्वर्ण्म गर्भगृह के दर्शन होंगे।
10 सदस्यीय टीम दो चरणों में कर रही काम
सोने लगाने वाली संस्था के मुकुंद लाल के अनुसार गर्भगृह में सोना लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ काम शेष है, जो कल तक हो जाएगा। गर्भगृह की दीवारों के बाद चौखट और अंत में बाहरी दीवाल पर सोना लगाया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह की भीतरी और बाहरी दीवारों को स्वर्णमंडित करने के लिए 10 सदस्यीय टीम दो चरणों में काम कर रही है।