टीईटी परीक्षा निरस्त किये जाने के खिलाफ राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
वाराणसी (रणभेरी): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवजनसभा, लोहियावाहिनी, यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्षों के आहवान पर टीईटी परीक्षा निरस्त किये जाने के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के क्रम में वाराणसी में कचहरी पहुंचकर समाजवादी फ्रंटलों के जिले व महानगर अध्यक्षों ने राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए 3 सूत्रीय मांग पत्र एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह को सौंपा। ज्ञापन में निरस्त टीईटी परीक्षा को पून: 15 दिनों में कराए जाने की मांग की। टीईटी परीक्षाथीर्यों को परीक्षा स्थल तक आने जाने की नि:शुल्क व्यवस्था कराए जाने व सभी परीक्षाथीर्यों को 5 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग किया गया।
युवजनसभा प्रदेश सचिव वरुण सिंह ने बताया युवजनसभा, लोहियावाहिनी, यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के जिला व महानगर अध्यक्षनों ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है । यह सरकार है वीक इसलिए पेपर हो रहा लीक। अगर त्वरित निर्णय नही लिया गया तो समाजवादियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान युवजनसभा जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित और महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा यह सरकार छात्रों के हित के साथ खिलवाड़ कर रही है। सभा व ज्ञापन देने वालों में वरुण सिंह, किशन दिक्षित, सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, दीपचंद्र गुप्ता, अखिलेश यादव, अब्दुल कलाम, जितेंद्र पटले, सतीश यादव, समन यादव, ईशान श्रीवास्तव, साहब यादव, प्रवीण सिंह, राहुल यादव, शानू सिन्हा, मनोज यादव गोलू , आलोक यादव, राजा, विमलेश यादव, जीशान अंसारी, रजत श्रीवास्तव मौजूद रहे।