आगरा में फिल्मी स्टाइल में सनसनीखेज वारदात, युवक ने खून से भरी युवती की मांग, गिरफ्तार

(रणभेरी): पिनाहट कस्बे में शुक्रवार रात एक अजीबोगरीब और सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक युवक ने फिल्मी अंदाज में युवती की मांग अपने खून से भर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कागारोल निवासी जावेद नामक युवक नशे की हालत में पिनाहट कस्बे में पहुंचा और जबरदस्ती एक युवती को उसके घर से खींचकर बाहर लाने लगा। विरोध करने पर उसने अपनी कलाई काट ली और बहते खून से युवती की मांग भर दी।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब युवक से पूछा तो उसने जवाब दिया कि "वो मेरी पत्नी है"। भीड़ में मौजूद एक महिला ने समझाया कि "सुबह शादी करा देंगे", लेकिन जावेद ने कहा—"अभी कराओ"। इसके बाद वह जबरन युवती के घर पहुंच गया और सबके सामने यह हरकत कर डाली।
युवती और उसके परिजनों ने विरोध किया, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जावेद और युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और दोनों पहले भी घर से फरार हो चुके हैं। युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में इस तरह की हरकत को लेकर आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।