वाराणसी में दीपावली-छठ पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट, अवैध पटाखों पर शिकंजा कसना शुरू

वाराणसी (रणभेरी): दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षित त्योहार सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र से लेकर दालमंडी तक विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने दुकानों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों में फायर सेफ्टी उपकरण खराब हालत में मिले, वहीं कुछ जगह एक्सपायरी डेट वाले सुरक्षा उपकरण पाए गए। अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के साथ ही पुलिस अफसरों ने दुकानदारों और आमजन से संवाद भी किया। युवाओं को जागरूक किया गया कि अवैध रूप से पटाखों का भंडारण या बिक्री करना दंडनीय अपराध है। छापेमारी के दौरान पटाखों के ब्रांड, क्वालिटी और एक्सपायरी डेट की भी बारीकी से जांच की गई।
पुलिस ने दुकानों में रखे एबी सिलेंडरों की भी जांच की और स्पष्ट किया कि बाजारों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा ने चेतावनी दी कि यदि किसी के यहां अवैध पटाखे पाए गए, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकारी एक-एक दुकान में पहुंचकर जांच करते नजर आए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगामी त्योहारों के दौरान शहर में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी शुभम कुमार सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा, दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।