वाराणसी नगर निगम में कार्यकारिणी बैठक से पहले हंगामा, होमगार्ड को धक्का देने का आरोप- महापौर ने अधिकारी को निकाला बाहर

वाराणसी नगर निगम में कार्यकारिणी बैठक से पहले हंगामा, होमगार्ड को धक्का देने का आरोप- महापौर ने अधिकारी को निकाला बाहर

वाराणसी (रणभेरी): नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक से पहले शुक्रवार को मुख्यालय परिसर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। पार्किंग को लेकर पार्षद, सिक्योरिटी गार्ड और होमगार्ड के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि मामला धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, कार्यकारिणी के सदस्य पार्षद हनुमान प्रसाद के बेटे और सिक्योरिटी गार्ड के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ। बचाव में पहुंचे होमगार्ड गणेश दत्त शुक्ला और कार्यकारिणी के उपसभापति नरसिंह बाबा के बीच भी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान उपसभापति ने होमगार्ड को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

नरसिंह बाबा ने खारिज किया आरोप

उपसभापति नरसिंह बाबा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि “होमगार्ड को किसी ने धक्का नहीं दिया। वह खुद ही जूते में फंसकर गिर गया। हम तो दोनों पक्षों को हटाने की कोशिश कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि मामला जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा।

होमगार्ड ने लगाया धक्का देने का आरोप

वहीं, पीड़ित होमगार्ड गणेश दत्त शुक्ला ने बताया कि “महापौर के आने का समय हो गया था। उसी दौरान एक युवक बाइक लेकर पार्किंग में आया। साथी ने मना किया तो वह अभद्रता करने लगा। बीच-बचाव करने पर एक पार्षद ने मुझे धक्का दे दिया, जिससे मैं गिर पड़ा और अपशब्द भी कहे गए।”

महापौर की सख्ती – अपर नगर आयुक्त को निकाला बाहर

इसी बीच बैठक के दौरान महापौर अशोक तिवारी ने भी सख्ती दिखाई। उन्होंने जनता के काम समय पर न करने को लेकर नाराजगी जताई और अपर नगर आयुक्त संगम लाल को बैठक से बाहर निकल जाने का निर्देश दे दिया। महापौर ने कहा, “यदि जनता का काम समय पर नहीं कर सकते तो घर बैठ जाइए। कार्यकारिणी बैठक में एक ओर विकास प्रस्तावों पर चर्चा हो रही थी, वहीं इन विवादों के चलते नगर निगम परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना रहा।