Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक का बेटा असद झांसी में एनकाउंटर ढेर
(रणभेरी): उमेश पाल हत्या कांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। यूपी एसटीएफ की एक टीम ने असद को झांसी में मार गिराया। वो असद के साथ उमेश हत्याकांड में शामिल था। असद की गोलीबारी पर एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों को ढेर कर दिया। घटनास्थल पर झांसी पुलिस की टीम मौजूद थी। वहां पर तलाशी के दौरान विदेशी हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया। 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।