सतुआ बाबा ने सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष पर दर्ज कराया मुकदमा, सोशल मीडिया पर बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन को लेकर की थी अभद्र टिप्पणी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर बाबा संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने चौक थाने में तहरीर दी है। सोशल मीडिया पर छवि खराब करने और अभद्र टिप्पणी मामले में सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा व दो अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। संतोष दास ने सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष और अन्य अज्ञात के खिलाफ यह तहरीर देते हुए लिखा है कि अजय शर्मा ने बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन को लेकर मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की है। फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
13 जुलाई की दोपहर अयोध्या हनुमानगढ़ी निर्वाणी अखाड़ा के अध्यक्ष 70 वर्षीय महंत पहली बार जलाभिषेक करने काशी आए थे। उन्होंने भीड़ न होने के रूप में संकल्प के रूप में जल चढ़ाया। हम सनातनी है पूजा आदि हमारा कर्तव्य है। सोशल मीडिया पर अजय शर्मा के कमेंट से प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। अजय समेत उसके संग जो लोग हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया- सतुआ बाबा की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 353 (2) और 352 में मुकदमा पंजीकृत किया है। जांच के बाद इस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा का विवादों से पुराना नाता है। साल 2024 में काशी के मंदिरों से सांईं प्रतिमा हटाने के विवाद में अजय शर्मा को जेल जाना पड़ा था। जब एक मंदिर के पुजारी ने जबरदस्ती साईं प्रतिमा हटवाने का विरोध किया था तो उसे मारने की धमकी दी गई थी।