वाराणसी के आशापुर फ्लाईओवर पर दबंगों ने युवक पर चाकू से किया हमला, घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र आशापुर फ्लाईओवर पर रविवार की रात युवक को कुछ लोगों ने चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया। युवक को सिर, हाथ और पैर में चोट लगी। जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया है। फिलहाल युवक ने सारनाथ थाने पर नामजद तहरीर दी है। जिसपर पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है।
घायल युवक अपना नाम नागेंद्र तिवारी बताया है और वह कैथी (चौबेपुर) का निवासी है। वह आशापुर अपने जीजा के घर 16 मार्च की सुबह आया था। शाम में 5 बजे के बाद चंद्रा चौराहे पर बाल कटवाने गया था। वहां से लौटते समय रात 8 बजे आशापुर फ्लाईओवर पर चढ़ा ही था की कुछ लोगों ने मेरा कॉलर पकड़ कर मुझे खींच लिया। मै वहां से नीचे की तरफ कूदकर भागा। नीचे 10 लड़कों का ग्रुप था कुछ अलग खड़े थे और कुछ ने मुझे पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया। उसमें दो लोग चाकू लिए थे और कुछ और भी हाथ में लिए थे जिससे चोट लग रही थी। इसमें कृष्णा यादव उर्फ माधव बाघा जो तिलमापुर का रहने वाला है। उसके साथ कोहीनूर और सुशील यादव भी थे।
नागेंद्र ने बताया- मैंने बचने के लिए एक दुकान के अंदर जाना चाहा तो दूकानदार ने मना कर दिया। इसके बाद जब मेरे सिर से खून बहने लगा तो वो मुझे छोड़कर भाग गए। मैंने परिजनों को फोन किया और अपना इलाज करवाया।नागेंद्र ने इस संबंध में आशापुर चौकी पर तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया - युवक की तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज से घटना की वास्तविकता का पता लाया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।