15 मिनट में चोरों ने खंगाला मोबाइल शॉप

15 मिनट में चोरों ने खंगाला मोबाइल शॉप

वाराणसी(रणभेरी)। सदर तहसील के सामने स्थित मोबाइल की दुकान में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। शनिवार की भोर में नकाबपोश चोरों ने महज 15 मिनट में पूरी मोबाइल शॉप को खंगाल डाला। सूचना पाकर मौक़े पर कैंट पुलिस पहुंची। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने दुकान के अंदर साक्ष्य इकट्ठा किए। घटना के बाद मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन/अपराध टी सरवन भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीड़ित दुकानदार शादाब अहमद के मुताबिक, सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। सीसीटीवी फ़ुटेज के अनुसार महज 15 मिनट के अंदर 9 चोरों ने 15 लाख से अधिक के मोबाइल और 10 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। 

शटर कटा  देख रह गए दंग

शादाब ने बताया कि, सुबह 10 बजे दुकान पहुंचे तो शटर कटा हुआ देख कर घबरा गए। दुकान खोली तो अंदर पूरी दुकान का सामान अस्त-व्यस्त था। सीसीटीवी फुटेज में सुबह क़रीब 4:00 बजे कुल 9 व्यक्ति जो मुंह बांधे हुए थे और मास्क लगाए हुए थे। टेंपो से उतरकर उसकी दुकान का शूटर काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। लगभग 15 मिनट की घटना में चोरों ने बड़ी सफाई से दुकान में रखें मोबाइल फोन को डब्बों से निकाला और फरार हो गए। इस दौरान बिक्री का रखा हुआ लगभग ₹10000 नकद और 10 से 15 लाख का माल चोरों ने पार किया है।

बोले अधिकारी

मौके पर कैंट थाना प्रभारी अजय राज शर्मा पहुंचे और दुकान का बारीकी से निरिक्षण करने के बाद फारेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन/अपराध टी सरवणन ने बताया की सीसीटीवी फुटेज में कुल 9 व्यक्ति मुंह बांधे हुए दिखाई पड़ रहे हैं जो किसी टेंपो से आए थे। शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कर्रवाई की जाएगी।