फटकार के बाद मंडुआडीह पुलिस के होश ठिकाने पर

फटकार के बाद मंडुआडीह पुलिस के होश ठिकाने पर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। अधिकारियों के आदेश के बाद मंडुआडीह पुलिस ठिकाने पर आ गई। पुलिस कमिश्नर स्तर से पुलिस को लिखित सूचना पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश हैं, लेकिन मडुवाडीह पुलिस शिकायतकतार्ओं को टरकाती रहती है। बुधवार को जब एक पीड़िता का मुकदमा लिखने के बजाय चरका पढ़ाने वाली मंडुआडीह पुलिस की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से आला अधिकारियों को मिली तो आला अधिकारियों ने मडुवाडीह पुलिस को जमकर फटकार लगाई और पीड़ित युवती व उसकी मां को ससम्मान बुलाकर तुरन्त मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद मडुवाडीह पुलिस हांफते-हांफते कुछ ही समय में पीड़ित महिला को बुलाने पहुंच गई। जो मडुवाडीह पुलिस कल तक पीड़िता को थाने का चक्कर कटवा रही थी, वही पुलिस खुद पर अधिकारियों की कार्यवाई के चाबुक के डर से ससम्मान महिला को थाने में बैठाया और मुकदमा दर्ज कर न्याय का भरोसा दिलाया। साथ में भरोसा दिलाया कि आपको कहीं ऊपर अधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहीं है, हम लोग आपकी सुरक्षा के लिए हैं।

 जानकारी के मुताबिक, मडुवाडीह थाना क्षेत्र के युवती की फर्जी आपत्तिजनक फोटो बनाकर बसंतपट्टी, रोहनियां के दो युवक सोशल मीडिया पर वायरल करके पीड़िता को लगातार बदनाम कर रहे हैं। मंगलवार को पीड़िता संग मडुवाडीह थाने पहुंची उसकी मां ने घटना की जानकारी मडुवाडीह पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी थी लेकिन पीड़ित युवती व महिला को पुलिस ने यह कह कर लौटा दिया था कि आरोपी रोहनियां थाना क्षेत्र के हैं इसलिए मुकदमा भी रोहनियां थाना क्षेत्र में ही दर्ज होगा। पुलिसकर्मी युवती को ही उल्टा गलत बता रहे थे। 
युवती की मां रोहनिया थाने पहुंची तो यहां भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पीड़ित युवती की मां ने बताया था कि आरोपी युवक उसके मायके के बगल के हैं। शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़ित युवती के साथ थाने में हुई अभद्रता से युवती व उसकी मां काफी आहत हो गई थी। अखबार के पन्नों और सोशल मीडिया पर वाराणसी पुलिस की जमकर किरकिरी होते देख आला पुलिस

अधिकारियों ने मडुवाडीह पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।