संपूर्णानंद संस्कृत विवि. की मुख्य परीक्षा 16 जून से होगी शुरू, 12 से बंटेंगी कॉपियां, 27 जून तक चलेगी परीक्षा

संपूर्णानंद संस्कृत विवि. की मुख्य परीक्षा 16 जून से होगी शुरू, 12 से बंटेंगी कॉपियां, 27 जून तक चलेगी परीक्षा

(रणभेरी): वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में साल-2023 की मुख्य परीक्षा 16 जून से  देश भर के सभी संबद्ध विद्यालय और कॉलेजों में एक साथ होगी। प्रथम, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं 27 और शास्त्री आचार्य की परीक्षाएं 28 जून तक चलेंगी। वाराणसी समेत देश भर में चलने वाले 583 संस्कृत महाविद्यालयों में परीक्षा के लिए 386 केंद्र बनाए गए हैं। 12 जून से महाविद्यालयों में कॉपियों के साथ जरूरी परीक्षा सामग्रियों का वितरण होगा। विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी तैयारियां तेज हो गई हैं। 16 से 29 जून तक सुबह 7 से 10 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा विभाग की ओर से कॉलेजवार परीक्षार्थियों की फाइनल सूची तैयार कराई जा रही है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि परीक्षा में केवल नौ दिन बचे हैं। ऐसे में परीक्षा विभाग के सभी काउंटरों को 14 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि उत्तर प्रदेश के बाहर के संबद्ध प्रथमा, पूर्व मध्यमा,उत्तर मध्यमा की परीक्षा भी इसी तिथि और समय पर कराई जाएगी।