वाराणसी में पुलिस लाइन चौराहे पर चला बुलडोजर: चौड़ीकरण अभियान में 35 मकान-दुकान जमींदोज, 3.52 करोड़ मुआवजा जारी

वाराणसी (रणभेरी): कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे निर्माण को रविवार को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए चिह्नित की गयी दुकानों और मकानों को अफसरों ने जेसीबी से जमीदोंज कराया। सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे निर्माण को चिह्नित कर लाल निशान लगाया गया था। प्रशासनिक व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चिह्नित किए गए निर्माण को बारी-बारी से ध्वस्त करा दिया। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
कचहरी चौराहा से संदहा तक सड़क को चौड़ा कर फोर लेन की बनाने के लिए पुलिस लाइन के आगे सड़क की जद में आ रहे निर्माण को चिह्नित किया गया था। इसके लिए संबंधित को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। लोगों को मुआवजा लेने के बाद अपने निर्माण हटाने की मोहलत दी गयी थी। पिछले काफी दिनों से सड़क चौड़ीकरण के लिए मुआवजा पाने वाले लोगों को निर्माण तोड़ने के लिए कहा जा रहा था। इसके बावजूद लोग इसमें रूचि नहीं ले रहे थे। पुलिस लाइन चौराहा से पहले तक सड़क चौड़ीकरण की बाधा दूर होने के बाद पुलिस लाइन चौराहा से लेकर कचहरी चौराहा तक चिह्नित किए गए निर्माण को तोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रशासन से सहयोग मांगा। इस पर जिलाधिकारी ने प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में मुआवजा लेने के बाद भी नहीं हटाए गए निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया। रविवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पुलिस लाइन चौराहा पर पहुंचे और एक एक कर चिह्नित किए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराना शुरू कर दिया। कई बार मोहलत देने के बाद भी निर्माण न हटाने वाले कुछ सामान रखकर कुछ और समय मांगने लगे, लेकिन अफसरों ने इसे अस्वीकार कर दिया। अफसरों के सख्त रवैये को देखकर लोगों ने अपने सामान हटाना शुरू कर दिया।
पुलिस लाइन चौराहा से पहले करीब आधा दर्जन दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराने के बाद टीम चौराहा से आगे कचहरी की तरफ बढ़ी और त्रिमुहानी से आगे एक तरफ चिह्नित किए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराया। शाम तक सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई चलती रही। पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना था कि कचहरी तक चिह्नित किए गए सभी निर्माण को तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा किया जाएगा। पुलिस लाइन से कचहरी चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई में जुटे पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि पाण्डेयपुर चौराहा तक सड़क को फोरलेन बनाने के लिए निर्माण ध्वस्त कर दिए गए है। इसके लिए प्रक्रिया के तहत सड़क की चौड़ाई के अनुसार इसकी जद में आ रहे निर्माण को चिह्नित कर निशान लगाया गया फिर उस निर्माण पर काबिज लोगों को अभिलेखों के आधार पर मुआवजा देने की कार्रवाई की गयी। अफसरों ने बताया कि इस इलाके में 71 लोगों को सड़क चौड़ीकरण की जद में आए निर्माण के बदले तीन करोड़ 52 लाख का मुआवजा दिया गया है। कुछ लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। उन्हें भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा।
पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्माण को चिह्नित कर उसके बदले मुआवजा दिया गया। मुआवजा लेने वालों को निर्माण हटाने की नोटिस दी गयी। इसके बावजूद लोगों ने निर्माण नहीं हटाया जिसके कारण सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी। कचहरी चौराहा तक यह कार्रवाई पूरी कर सड़क को फोरलेन की बनाया जाएगा।