BHU में बन रहा देश का तीसरा फॉर एजिंग सेंटर का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, कार्यो में गुणवत्ता की दी हिदायत

BHU में बन रहा देश का तीसरा फॉर एजिंग सेंटर का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, कार्यो में गुणवत्ता की दी हिदायत

वाराणसी (रणभेरी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे । उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा करने के पश्चात गतिमान परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी शाम को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में चल रही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने 147.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नेशनल सेंटर फॉर एजिंग और ट्रॉमा सेंटर में 119.47 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे क्रिटिकल केयर यूनिट की प्रगति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा कराया जाए, जिससे जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज के बाद बीएचयू में देश का तीसरा नेशनल सेंटर फॉर एजिंग स्थापित हो रहा है। यह केंद्र आईएमएस बीएचयू परिसर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पास स्थित खाली भूमि पर बन रहा है। इस छह मंजिला केंद्र में बुजुर्गों के लिए 200 बेड की सुविधा होगी, जहां जांच से लेकर इलाज तक की सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

ट्रॉमा सेंटर परिसर में 119.47 करोड़ की लागत से 150 बेड वाला क्रिटिकल केयर सेंटर भी बन रहा है। इसमें तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर,आईसीयू सुविधाएं और 40 बेड का बर्न वार्ड शामिल होगा। इससे गंभीर रोगियों और जलने के मामलों में इलाज की उच्च स्तरीय सुविधा सुनिश्चित होगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बीएचयू प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।