गोरखपुर में समोसा पोस्टर विवाद: सांसद रवि किशन पर तंज, शहर पर ध्यान देते तो बच्ची की जान न जाती

(रणभेरी): गोरखपुर के अंबेडकर चौक पर बुधवार सुबह सपा नेता अविनाश तिवारी द्वारा लगाया गया एक पोस्टर शहरभर में चर्चा का विषय बन गया। सपा के लाल-हरे रंग में बने इस पोस्टर में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन की हाथ में समोसा लिए तस्वीर छपी थी, साथ ही उन्हें ‘सांसद रत्न’ पुरस्कार मिलने की बधाई दी गई थी।
पोस्टर पर तंज कसते हुए लिखा गया—
"गोरखपुर के ज्वलंत अतिगंभीर मुद्दा आलू का समोसा सदन में उठाए जाने के बाद रवि किशन को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई।"
नीचे टिप्पणी थी—"अगर गोरखपुर में जल जमाव पर ध्यान दिया होता तो 8 वर्ष की बच्ची आफरीन की मृत्यु नहीं हुई होती।" यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और सुबह ही प्रशासन ने इसे हटवा दिया।
हाल ही में संसद में रवि किशन ने रेस्तरां और ढाबों में मिलने वाले भोजन की मात्रा और उसमें इस्तेमाल तेल/घी की जानकारी मेन्यू कार्ड पर लिखने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इससे ग्राहकों को पारदर्शिता मिलेगी और भोजन की बर्बादी भी रुकेगी। इस बयान में समोसे का उदाहरण देने के बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे।
जलजमाव से बच्ची की मौत
पोस्टर में जिस घटना का ज़िक्र है, वह सोमवार को हुई। गोरखपुर के घोसीपुरा मोहल्ले में रहने वाले मज़दूर अनीश की 8 वर्षीय बेटी आफरीन मदरसे से लौटते समय खुले नाले में गिर गई। पानी के तेज बहाव में वह करीब 100 मीटर तक बह गई। स्थानीय लोगों ने निकालकर CPR दी और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में जलजमाव और खुले नालों की समस्या पर ध्यान न देने के कारण यह हादसा हुआ।