अलीगढ़ में नवजात के जाने पर फूट-फूट कर रो पड़ीं नर्सें, सड़क किनारे मिला था बच्चा, अब भेजा गया एडॉप्शन सेंटर

अलीगढ़ में नवजात के जाने पर फूट-फूट कर रो पड़ीं नर्सें, सड़क किनारे मिला था बच्चा, अब भेजा गया एडॉप्शन सेंटर

(रणभेरी): अलीगढ़ जिला महिला अस्पताल में जब एक महीने के नवजात शिशु को अस्पताल से विदा करते समय वहां की नर्सें फफक-फफक कर रो पड़ीं। यह नवजात 21 जून को अकराबाद क्षेत्र में सड़क किनारे मिला था, तब वह केवल चार दिन का था। बालक को अकराबाद पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर समिति की मदद से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

बच्चे को एसएनसीयू (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) में सघन चिकित्सा दी गई, क्योंकि उसके फेफड़ों में संक्रमण पाया गया था। एक महीने की देखभाल और इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया। इस दौरान नर्सों और स्टाफ का उससे भावनात्मक लगाव हो गया था। बालक को 19 जुलाई को आगरा स्थित एडॉप्शन सेंटर भेजा गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य गौरव चंदेल ने बताया कि 21 जून को यह बच्चा एक बाइक सवार को सड़क किनारे रोता हुआ मिला था। तत्काल कार्रवाई कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका सफल इलाज हुआ।

इस बीच, अलीगढ़ में जल्द ही अपना नवजात एडॉप्शन सेंटर शुरू होने जा रहा है। अगले 15 दिनों में जिला पंचायत परिसर में किराये पर लिए गए भवन में सेंटर का संचालन चाइल्ड लाइन समिति द्वारा किया जाएगा। इस सेंटर में छह आया, एक नर्स, एक डॉक्टर और एक मैनेजर की तैनाती की गई है, ताकि भविष्य में ऐसे असहाय नवजातों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर सुविधा मिल सके।