वाराणसी में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन का घेराव

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में सोमवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विकास भवन पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अफसरों पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में विकास भवन का घेराव किया। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी 11 सूत्रीय मांगों को अब तक लागू नहीं किया गया है। इनमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, मनमाने ढंग से किए जा रहे निलंबन को रोकने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई जैसी मांगें शामिल हैं।
जिलामंत्री विजय कुमार भारती ने बताया कि जिले में सफाई कर्मचारियों की संख्या 1329 है, लेकिन इनमें से 160 कर्मचारी अधिकारियों के घरों व कार्यालयों में निजी कार्यों में लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को तत्काल उनके तैनाती ग्रामों में भेजा जाए, ताकि गांवों में सफाई व्यवस्था सुचारु रह सके।
करीब एक घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अफसरों का रास्ता भी रोका। इसके बाद अधिकारियों ने कर्मचारी नेताओं से वार्ता की और शासन को पत्रक भेजने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ और कर्मचारी अपने कार्य पर लौट गए।