वाराणसी में खौफनाक वारदात: गर्भवती आंगनबाड़ी वर्कर की बेरहमी से हत्या
कमरे की कुंडी बाहर से बंद, खून से लथपथ मिला शव ; गहने नोचे गए, पति से पूछताछ जारी
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छिमनपुर मोहल्ले में गुरुवार सुबह हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने इलाके को दहशत में डाल दिया। घर के अंदर खून से लथपथ आंगनबाड़ी वर्कर की लाश मिली, जबकि कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। दोपहर तक घर में कोई हलचल न देखकर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया और अंदर की तस्वीर देख कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। थानाध्यक्ष, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और एसओजी टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
सुबह पति गया दूध लाने, लौटा तो मिला भयावह नज़ारा
मृतका अनुपमा पटेल उर्फ सीता (45) की शादी शैलेश कुमार से 10 वर्ष पूर्व हुई थी। दंपती की कोई संतान नहीं थी। शैलेश दूध सप्लाई का काम करते हैं। उनके अनुसार सुबह करीब 5 बजे पत्नी ने उन्हें दरवाजे तक छोड़कर विदा किया। वह बाहर झाड़ू लगा रही थीं। लेकिन आठ बजे जब वह वापस लौटे तो घर का दरवाजा खुला था, पत्नी कहीं नहीं दिखीं और कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। कुंडी खोलकर अंदर गए तो पत्नी का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था।
कान फटा, गहने गायब- सुनियोजित हत्या की आशंका
जांच में खुलासा हुआ कि महिला के कानों में पहना गया गहना नोचा गया है, जिससे उनका कान फट गया। सिर कूचकर हत्या किए जाने से पुलिस इसे रंजिश या बदले की नीयत से की गई सुनियोजित वारदात मान रही है। घर में रखे नकदी-जेवर और अन्य सामान की भी जांच की जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि किसी ने कोई चीख-पुकार नहीं सुनी। आशंका है कि हत्यारे ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।
सदमे में पति, फिंगरप्रिंट व सीसीटीवी की स्कैनिंग जारी
पत्नी की लाश देखकर शैलेश बुरी तरह बिलख पड़े। पुलिस ने कमरे के फिंगरप्रिंट लिए हैं और पति के भी नमूने लिए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शैलेश के दूध वितरण वाले रूट का भी वीडियो खंगाला जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई, जिससे इलाके की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। वारदात के बाद मोहल्ला खौफ और सन्नाटे में डूबा है।











