कानपुर थप्पड़ कांड में नया खुलासा: दरोगा से भिड़ने वाला दुकानदार निकला क्रिमिनल, मोबाइल में मिले फायरिंग-शराब पार्टी के 75 वीडियो
(रणभेरी): कानपुर में वाहन चेकिंग की कार्रवाई के दौरान वीडियो बनाते एक दुकानदार को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ मार दिया। मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया। पर जांच में सामने आई दुकानदार और उसके पिता की आपराधिक हिस्ट्री ने मामला नया मोड़ ले लिया है।
चेकिंग के दौरान वीडियो बनाने पर दरोगा भड़के
6 दिसंबर को कल्याणपुर पनकी रोड चौकी प्रभारी पुष्पराज फोर्स के साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को संदेह में सीज किया जा रहा था। इसी बीच पास की दुकान पर खड़ा युवक वीडियो बनाने लगा।
दरोगा ने रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना। इससे नाराज होकर दरोगा ने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया और फोन छीनकर वीडियो डिलीट करने को कहा।
युवक ने अपना नाम अभय प्रताप उर्फ विकास बताया। मोबाइल की जांच में करीब 75 वीडियो मिले, जिनमें वह पिस्टल-तमंचे से फायरिंग, कोचिंग क्लास में शराब पार्टी, और हाईवे पर अर्धनग्न साथियों के साथ बाइक स्टंट करते हुए नजर आया।
क्रिमिनल हिस्ट्री भी आई सामने
जांच में पता चला कि अभय और उसके पिता आशीष का आपराधिक रिकॉर्ड है।
3 जुलाई को कॉन्स्टेबल जनम सिंह से अभय ने अभद्रता की थी, जेल गया था।
पिता आशीष पर 50 हजार और 30 हजार की रंगदारी मांगने के दो मुकदमे दर्ज हैं।
खुद को पत्रकार बताकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप भी हैं।
चौकी प्रभारी का पक्ष
चौकी प्रभारी पुष्पराज का कहना है-“वीडियो बनाने से मना किया तो युवक ने गालियां दीं। मजबूरी में थप्पड़ मारना पड़ा। उसके फोन में मिले वीडियो और आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर मैंने भी तहरीर दी है।”
दुकानदार ने लगाया 15 हजार लूट का आरोप
घटना के बाद अभय अपने पिता के साथ चौकी पहुंचा और दरोगा पर 15 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया। दोनों पुलिस कमिश्नर के पास गए और मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया।
एफआईआर दर्ज, दरोगा सस्पेंड
एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया- “घटना की जानकारी मिली है। युवक व उसके पिता पहले भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व रंगदारी के मामलों में शामिल रहे हैं। चौकी प्रभारी की तहरीर पर अभय और आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।” उधर, मारपीट के वीडियो के बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।












