छह दिनों में ‘धुरंधर’ की धमाकेदार कमाई, ‘तेरे इश्क में’ की रफ्तार सुस्त
(रणभेरी): रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 188.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बुधवार को फिल्म ने 29.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसके साथ यह साल की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई।
सैकनिल्क के मुताबिक, धुरंधर ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने छठे दिन 26.5 करोड़ रुपए कमाए थे। साथ ही इसने सैयारा की छह दिन की 21.5 करोड़ रुपए की कमाई को भी मात दे दी है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पांच दिनों में ही करीब 233.50 करोड़ रुपए जुटा लिए थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 250 से 260 करोड़ रुपए के बीच पहुंच गया है। विदेशों में भी फिल्म का जलवा बरकरार है और चार दिनों में ही 50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई दर्ज की है।
दूसरी ओर, धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में की रफ्तार धीमी बनी हुई है। 85-95 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बुधवार को 1.85 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही इसका कुल घरेलू कलेक्शन 107 करोड़ रुपए हो गया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 146 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।











