मंथन के बाद साफ होंगी परीक्षा की तिथियों पर तस्वीर

मंथन के बाद साफ होंगी परीक्षा की तिथियों पर तस्वीर

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर है। परीक्षाओं के बीच चुनावी प्रक्रिया आड़े आ सकती है। इसे लेकर मंथन किया जा रहा है। मंगलवार को इसे लेकर डीडीयू प्रशासन और जिला प्रशासन की बैठक होगी। बैठक के बाद ही परीक्षाओं पर तस्वीर साफ हो सकेगी। डीडीयू कैंपस शहर के बीचोबीच स्थित है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में भवन और कक्ष होने के साथ ही वाहन पार्किंग के लिए भी बड़ा मैदान और जगह है। इसे देखते हुए चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा डीडीयू कैंपस का प्राय: इस्तेमाल किया जाता है। इसके अन्तर्गत प्रशिक्षण, मतपेटिकाएं रखे जाने, पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने, मतदान के बाद वापस मतपेटिकाएं सुरक्षित रखे जाने और मतगणना तक का कार्य होता है।गोरखपुर मंडल में एक जून को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है। चुनाव और जून में पड़ने वाली हीट वेब को देखते हुए डीडीयू प्रशासन ने वार्षिक परीक्षाएं 9 अप्रैल से 14 मई तक कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सम सेमेस्टर परीक्षाएं 15 अप्रैल से 20 मई तक प्रस्तावित हैं। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन 20 अप्रैल के बाद से ही चुनावों को लेकर विभिन्न ब्लॉक को अपने कब्जे में लेना चाहता है। इसके अलावा 15 मई के बाद आधा कैंपस मांगा जा रहा है। इसके अलावा 20 मई के आस-पास से पूरी तरह चुनावी प्रक्रिया की तैयारियां वहां से चलेंगी। इसमें कला संकाय भवन और दीक्षा भवन भी शामिल है। डीडीयू की परीक्षाएं कला संकाय और दीक्षा भवन में ही होती है। इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव से पहले परीक्षा नहीं हुई तो कई मुश्किलें पिछले वर्षों में जून के महीने में परीक्षाएं कराने का डीडीयू का अनुभव बहुत खराब रहा है। पिछले वर्षों में कई छात्र-छात्राएं जून की तपती गर्मी के कारण परीक्षा केंद्रों पर ही बीमार हो गए थे। इसके अलावा परीक्षाएं जून में परीक्षाएं गईं तो समय से रिजल्ट निकालना संभव नहीं होगा। जून में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया भी समय से नहीं हो पाएगी। इससे नया सत्र समय से शुरू करना संभव नहीं होगा। इसे देखते हुए डीडीयू प्रशासन 20 मई तक परीक्षाएं संपन्न करा लेना चाहता है।