सावन माह में काशी के इन इलाकों में रूट डायवर्जन,11 जुलाई से 9 अगस्त तक नया प्लान लागू, हर सप्ताह 72 घंटे तक रहेगा नो व्हीकल जोन

सावन माह में काशी के इन इलाकों में रूट डायवर्जन,11 जुलाई से 9 अगस्त तक नया प्लान लागू, हर सप्ताह 72 घंटे तक रहेगा नो व्हीकल जोन

वाराणसी (रणभेरी): सावन माह में दर्शनार्थियों और कावंड़ियों की भीड़ को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।11 जुलाई से 9 अगस्त तक शहर के सात रूट पर हफ्ते में 72 घंटे का नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। बाहरी वाहनों की शहर में इंट्री प्रतिबंधित रहेगी। छह रूटों पर ऑटो, ई-रिक्शा को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। डीसीपी यातायात के अनुसार चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। सामान्य दिनों में अन्य वाहन आवाजाही कर सकेंगे।

एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार कांवरियों से सम्बन्धित वाहनों पर भी उक्त डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे। कांवर लेकर सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी। वाराणसी शहर में आने वाले यातायात का संचालन सुगमता से किया जाएगा।

यह नो व्हीकल जोन रूट

बेनिया से रामापुरा से खारी कुंआ से जंगमबाड़ी से गोदौलिया
गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा
 मैदागिन से गौदोलिया।
पियरी चौकी से बेनिया तिराहा
ब्राडवे से अग्रवाल, सोनारपुरा से मदनपुरा-गोदौलिया तक
सुजाबाद से भदऊचुंगी से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक
लंका से सामने घाट

 इन मार्गों पर प्रत्येक शनिवार की सुबह 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

डीसीपी यातायात ने बताया कि सभी बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गाजीपुर मऊ से वाया वाराणसी नगर होकर चंदौली सोनभद्र, मिर्जापुर एवं प्रयागराज को जाने वाले चार पहिया वाहन- संदहा से बाएं रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। बड़े वाहन संदहा से दाहिने मुड़कर हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज से होकर जाएंगे। 

आजमगढ़ से वाया वाराणसी होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रयागराज को जाने वाले चार पहिया वाहन आजमगढ़ अंडरपास (बावन बीघा) से बायें रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। बड़े वाहन हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज होकर जाएंगे जौनपुर से वाया वाराणसी होकर चंदौली सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रयागराज को जाने वाले चार पहिया वाहन रिंगरोड से बाएं होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से वाया वाराणसी होकर भदोही जाने वाले सभी वाहन रिंगरोड होकर हरहुआ परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से वाया वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले वाहन रिंगरोड होकर हरहुआ, परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। 

प्रयागराज से वाया वाराणसी होकर गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर को जाने वाले सभी वाहन नेशनल हाइवे 2 से रखौना अंडरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे। भदोही से वाया वाराणसी नगर होकर गाजीपुर मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले सभी वाहन परमपुर अंडरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

वाराणसी जिले में स्थानीय वाहनों का रूट डायवर्जन

जौनपुर के चंदवक और चोलापुर के मध्य में आने वाले वाहनों को जौनपुर, लखनऊ एवं प्रयागराज की तरफ चंदवक चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा एवं कतिपय छूटे हुए वाहनों को गोसाईपुर, मोहांव बौराहे डायवर्ट कर बाबतपुर होकर जौनपुर भेज दिया जायेगा।

गाजीपुर से वाराणसी होकर जौनपुर लखनऊ एवं प्रयागराज जाने वाले वाहन चौबेपुर स्थित चौराहे से मुनारी की तरफ डायवर्ट कर कटहलगंज से मोहाव चौराहा से चोलापुर से जौनपुर की तरफ भेजा जायेगा। चन्दौली से टेंगरा मोड़ के बीच भारी वाहनों को प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाना है, उन्हें टेंगरा मोड़ से डायवर्ट करते हुये नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर, नैनी होते हुए भेजा जायेगा। जौनपुर की तरफ डायवर्जन के बाद कोई भारी वाहन वाराणसी से बाबतपुर जाएगा तो उसे पलहीपट्टी गोसाईपुर होते हुए मोहाव चन्दवक, औड़िहार होकर भेजा जायेगा।

रोडवेज व प्राइवेट बसों/सवारी वाहनों का डायवर्जन प्लान

प्रयागराज और मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी में आने वाले रोडवेज प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर भेजा जाएगा। क्षेत्र से बाहर जाने वाले वाहन चांदपुर चौराहा से कपसेठी, भदोही, औराई अथवा कध्यारोड होकर जायेंगे। सोनभद्र तथा चंदौली से वाराणसी में आने वाले रोडवेज प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस जायेंगे। गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से आने वाले रोडवेज बसों को हरहुआ से गिलट बाजार से शिवपुर चुंगी फुलवरिया होकर भेजा जाएगा। फिर इसी मार्ग से वापस जायेंगे। प्रयागराज से वाराणसी आने वाले हल्के सवारी वाहन दाहिनी लेन पर चलते हुए कछवारोड, राजातालाब, मोहनसराय से चितईपुर चौराहा, भिखारीपुर, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने तक जा सकेंगे। इसी लेन से वापस भी जायेंगे। जौनपुर से आने वाली रोडवेज बसें बाबतपुर, हरहुआ, से वरूणा पुल पार करके मिंट हाउस तिराहे से दाहिने पार्किंग स्थल कटिंग मेमोरियल स्कूल तक जाएंगे। इसी मार्ग से वापस जायेंगे।

आटो एवं ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित ऑप्शनल रूट

गोलगड्‌डा तिराहा से लकड़ीमंडी होकर से सम्पूर्णानन्द से अमर उजाला से लहुराबीर से कबीरचौरा से मैदागिन से विशेश्वरगंज से गोलगड्‌डा तिराहा से पुनः चौकाघाटा आएंगे। लहुराबीर से जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा से साजन से सिगना से रथयात्रा से महमूरगंज मंडुवाडीह चौराहा से भिखारीपुर से सुन्दरपुर से नरिया से मालवीय चौराहा से लंका तक जाएंगे। लंका से नरिया से सुन्दरपुर से भिखारीपुर तिराहा से BLW से लहरतारा होकर कैंट रेलवे स्टेशन तक आएगे और यही से वापसी होगी। लंका से नरिया से सुंदरपुर से भिखारीपुर तिराहा से लहरतारा आकर वापस जाएंगे। अंध्रापुल से नदेसर मिंट हाउस से अंबेडकर चौराहा से भोजूबीर से गिलट बाजार तक। चौकाघाट से ताडीखाना से मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पाण्डेयपुर तक।