IIT-BHU के हॉस्टल के बाथरूम में छात्रों का प्राइवेट वीडियो मामले में एमटेक के छात्र के खिलाफ केस, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त

IIT-BHU के हॉस्टल के बाथरूम में छात्रों का प्राइवेट वीडियो मामले में एमटेक के छात्र के खिलाफ केस, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू के पीसी रे हॉस्टल  बाथरूम में छात्रों का प्राइवेट वीडियो बनाने के आरोप में बुधवार को लंका थाने में एमटेक पहले वर्ष के छात्र बेस वीरा केशव पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस गंभीर घटना को लेकर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र हिमांशु समेत कुल 37 छात्रों ने लंका थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। छात्रों को संदेह है कि यह वीडियो रिकॉर्डिंग कोई तात्कालिक हरकत नहीं थी, बल्कि इसे पूर्व नियोजित साजिश के तहत लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए हॉस्टल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया और इन्हें प्रॉक्टर ऑफिस को सौंपा गया। प्रॉक्टर प्रो. संजय सिंह ने जानकारी दी कि मामले को चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO) को सौंपा गया है। इसके साथ ही अनुशासनात्मक समिति ने भी जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे कैंपस में 24 घंटे से सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने भी इस मामले में आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और हॉस्टल प्रशासन से पूछताछ की।

मोबाइल में कुछ वीडियो सामने आए हैं, लेकिन इनकी लोकेशन और सोर्स की जानकारी जुटाई जा रही है। कई छात्रों ने बताया कि वीडियो डिलीट करवाने की भी पूरी आशंका है। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की तेजी से जांच कर उचित कार्रवाई जाएगी।