वाराणसी में पशु तस्कर पुल‍िस मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार, पुलिस पर चलाई थी गोली; टीम ने घेर कर दबोचा

वाराणसी में पशु तस्कर पुल‍िस मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार, पुलिस पर चलाई थी गोली; टीम ने घेर कर दबोचा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़ हो गई। रामनगर पुलिस ने गोतस्कर का पीछा किया तो दोनों ओर से फायरिंग हुई। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाई, इसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह गिर पड़ा और घेराबंदी कर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। घायलावस्था में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां बदमाश का उपचार जारी है। 

मुठभेड़ की सूचना पाकर माैके पर काशी जोर के एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक के साथ अन्य लोग भी पहुंच गए।विश्व सुंदरी पुल के नीचे बंदरगाह मार्ग पर बुधवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार निवासी लादेन को गिरफ्तार किया। दाएं पैर में गोली लगने से घायल पशु तस्कर को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 26 जून को मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। पशु तस्करी के सात और गैंगस्टर दो मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं।


एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि वाराणसी में गो तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें संलिप्त टॉप-10 तस्करों की सूची बनाकर सर्विलांस से उनकी निगरानी और मुखबिरी की जा रही है। इसी क्रम में 26 जून को पुलिस ने बिहार में गो तस्करी करने वाला गैंग पकड़ा गया था, इसमें 27 गोवंश भी बरामद हुए थे। आरोपियों को जेल भेजा गया था लेकिन इस गैंग के गुर्गे सक्रिय हैं। बुधवार को एक गोतस्कर मोहम्मद लादेन के गंगापार विश्व सुंदरी पुल के आसपास मूवमेंट की सूचना पर रामनगर पुलिस टीम को भेजा गया था, चिह्नित स्थान भी घेराबंद की तो बदमाश लादेन की मौजूदगी पता चली। पुलिस को देखकर वह भागने लगा और टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा शुरू किया।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने फायर किया तो गोली उसके पैर में लगी। आरोपी घायल होकर गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एडीसीपी के अनुसार बदमाश लादेन के खिलाफ पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज हैं और इसमें 7 गो तस्करी के मुकदमे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।