वाराणसी में ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के फूलपुर थाना के बाबतपुर-जमालपुर मार्ग पर नेवादा बाजार में बुधवार को सुबह आठ बजे भाई की आंख के सामने ही ट्रक से कुचलने से छोटी बहन की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक और चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही घटना के बाद भाई रोता बिलखता रहा। हादसे में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को डायल-112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल यानी पीआरवी ने पीछा कर जौनपुर जिले की नोनारी मंडी के पास रोक लिया। फूलपुर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
फूलपुर के ढोरा गांव निवासी संजय सिंह की 21 वर्षीय पुत्री रितिका सिंह बी काम तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह भाई विशाल सिंह के साथ बाजार में सामान खरीदने सुबह आठ बजे आयी थी। घटना स्थल पर सड़क खराब होने के कारण बाबतपुर से जमालापुर की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। ग्रामीणों ने दौड़ा कर ट्रक और उसके चालक मो. मोबिन ग्राम हैदरपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद छात्रा को एक समीप के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया। पुलिस ने भाई विशाल सिंह की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।