संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज, पुलिस कर रही छानबीन

संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज, पुलिस कर रही छानबीन

वाराणसी (रणभेरी): सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कुलपति ने चेतगंज थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 66 (c) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।कुलपति के अनुसार उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी व अपमानजनक गतिविधियां की जा रही थीं। 

पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि  मेरे नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी अकाउंट से विभिन्न प्रकार के संदेश भेजे जा रहे हैं। जिनमें कुछ संदिग्ध, भ्रामक और अपमानजनक हो सकते हैं। ऐसी गतिविधियों से मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। और यह विश्ववि‌द्यालय की गरिमा के विरुद्ध है।  उक्त फर्जी अकाउंट के माध्यम से किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या धोखाधड़ी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यह कार्य न केवल सूचना प्रौ‌द्यौगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन है। बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इस मामले में चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया- कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय के नाम से फेक आईडी बनाकर फर्जी पोस्ट करने का मामला सामने आया है। कुलपति की तहरीर पर इस संबंध में बीएनएस की धारा 66c में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।