वाराणसी में गरज-चमक के साथ हो रही बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में तेज धूप और उमस के बाद बुधवार को दोपहर 1 बजेतेज हवाओं और गरज-चमक के बीच बारिश हुई। जहां एक तरफ मौसम विभाग ने भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दूसरी तरफ यूपी में नदियां उफान पर हैं। बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं। काशी में 7 दिनों के जबरदस्त उफान के बाद आज पहली बार गंगा के जलस्तर में कमी आई है। वाराणसी में बुधवार सुबह गंगा के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की कमी आई है। इससे काशीवासियों ने राहत की सांस ली है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर आज सुबह 8 बजे 71.96 मीटर दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 72.14 मीटर पर था। वहीं, प्रयागराज में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। इससे लोगों को घर छोड़कर छतों पर रहना पड़ रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की वजह से यूपी के पूर्वांचल के जिले में नमी बढ़ने के कारण भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होगी।